Transcript Unavailable.
जलालाबाद के प्रधानमंत्री आसरा आवास में कॉविड महामारी में एल टू सेंटर से 100 बेड हुए लापता स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही।। काॅविड महामारी में बनाए गए ऑटो सेंटर से करीब 100 बेड हुए लापता।। बही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों पर लगाया आरोप शाहजहांपुर/जलालाबाद में बने प्रधानमंत्री आसरा आवास में काॅबिड महामारी में एल टू सेंटर बनाया गया था जिसमें मरीज के लिए 100 बेडो की व्यवस्था की गई थी वहीं जब जिला शाहजहांपुर मुख चिकित्सा अधिकारी ने उन बेडो की पूछताछ की तो समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के कर्मचारियों ने आसरा आवास में जाकर उन बेडो की छानबीन की तो पता लगा कि बेड वहां से गायब हो गए।। वहीं आसरा आवास में सिर्फ एक कमरे में एक बेड पड़ा मिला और बेडो का कोई अता-पता नहीं।। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के डॉक्टर ने बताया की 25 बेड़ों को तिलहर से मंगवाए गए थे और 25 बेड सिधौली से मंगवाए गए थे 50 बेड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद से आसरा आवास में डलवाए गए थे वह सब बेड लापता हो गए जिनका कोई पता नहीं लग रहा है।। उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट द्वारा आसरा आवास में काॅबिड-19 सेंटर बनवाए गए थे यह केंद्र नगर पालिका परिषद जलालाबाद के अंडर में सेंटर बनवाया गया था वहीं नगर पालिका कर्मचारियों से पता किया तो नगर पालिका कर्मचारियों का कहना है कि हमारी कोई जानकारी में काॅबिड सेंटर आसरा आवास में बेड नहीं पड़े थे और ना ही मुझे पता है। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है सरकार ने काॅविड महामारी में लाखों रुपए खर्च कर मरीज के लिए केंद्र बनाए थे जलालाबाद प्रधानमंत्री आसरा आवास में पड़े बेड़ो का कोई अता-पता नहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के लाखों रुपए के बेड सेंटर से हुए लापता।। वही जब आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के अधीक्षक डॉक्टर सोमेश कुमार का कहना है कि काॅविड महामारी में एल टू सेंटर बनाए गए थे यह हमें जानकारी है मगर यह नहीं पता है कि किसके कार्यकाल में एल टू सेंटर आसरा आवास में बनाए गए थे और कितने बेड डलवाए गए थे इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है।।
*** राम भक्तों ने किया अक्षत वितरण *** खुटार। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत चित्र एवं पत्रक वितरण का कार्यक्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम चाँदपुर,मलिका, व पिपरिया में राम भक्तों ने राजकीय हाई स्कूल के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को तथा घर घर जाकर अक्षत, पत्र एवं चित्र वितरण कर ग्रामवासियों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। सभी ग्राम के राम भक्तों को चित्र एवं पत्रक प्रदान किए। इस अवसर पर जय कुमार त्रिवेदी, मुकेश शुक्ला, अमन अवस्थी, राजू दीक्षित, ऋषि कांत त्रिवेदी, महेन्द्र कुमार, शोभित मिश्रा, अर्पित राठौर, सोनल मिश्रा, शिवम कटियार, अभिषेक मिश्रा, कौशलेंद्र त्रिवेदी, राजेन्द्र अवस्थी , शशांक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
***सीओ फोर्स के साथ ने गांव किनारे की गश्त *** --- शुक्रवार की रात पुलिस ने संभाला जंगल किनारे इलाकों में मोर्चा --- गांव के किनारे जंगली जानवरों की आवाजाही से दहशत में है ग्रामीण खुटार। शनिवार की रात पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फोर्स के साथ जंगल के किनारे स्थित गांव में गश्त की और हालात का जायजा लिया। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जंगल के किनारे स्थित गांव रठिया, कुम्भिया, रायपुर पटियात, महेशापुर, छापाबोझी, नरौठा देवदास,गुरघिया आदि गांव के किनारे जंगली जानवर तेंदुआ और बाघ आतंक मचाए हुए हैं। अब तक तेंदुआ और बाघ कई गोवंशों को अपना शिकार बन चुका है और खेतों में काम करने पहुंचे मजदूर और किसानों पर भी हमला कर चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिससे किसान और मजदूर खेतो की ओर भी नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही पुलिस को भी दी। जिसे देखते हुए शुक्रवार की रात करीब नौ बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज पंत ने थानाध्यक्ष संजय कुमार व फोर्स के साथ गुरघिया गांव के समीप बनी हेचरी के आसपास गश्त की। इसके बाद उन्होंने रसवा कला, राठ, रायपुर पटियात, कुंभिया माफी, हिमंचलपुर सहित दस से अधिक गावों में पुलिस फोर्स के साथ गश्त की। उन्होंने किसी भी प्रकार से जंगली जानवर की सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात भी ग्रामीणो से कही। ग्रामीणों को 112 डायल सहित थाना स्तर और उन्हें खुद भी सूचना देने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। ताकि किसी प्रकार की बड़ी घटना घटित न हो। ग्रामीणों को भी खेतों पर समूह में जाने का सुझाव दिया। पूर्व में भी बड़े पैमाने पर कटान की सूचना के बाद क्षेत्र में कांबिंग की थी।अब जंगली जानवरों से आम जनमानस के बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में कांबिंग की है। : पंकज पंत,सीओ पुवायां। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
आज जेल में शीत लहर के चलते श्यूनिटी संस्था के पदाधिकारी के द्वारा सभी महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों को गर्म कपड़े किए गए भेंट
सरकारी कार्यक्रम
*राम भक्तों ने किया अक्षत वितरण* *चाँदपुर/खुटार* श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत चित्र एवं पत्रक वितरण का कार्यक्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को ग्राम चाँदपुर में राम भक्तों ने राजकीय हाईस्कूल के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को तथा घर घर जाकर अक्षत,पत्र एवं चित्र वितरण कर ग्रामवासियों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। सभी ग्राम के रामभक्तों को चित्र एवं पत्रक प्रदान किए। इस अवसर पर जय कुमार त्रिवेदी, मुकेश शुक्ला,अमन अवस्थी,राजू दीक्षित,ऋषि कांत त्रिवेदी,महेन्द्र कुमार, शोभित मिश्रा,अर्पित राठौर,सोनल मिश्रा,शिवम कटियार,अभिषेक मिश्रा, कौशलेंद्र त्रिवेदी,राजेन्द्र अवस्थी , शशांक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
*श्री राम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत,रामभक्तो ने घर घर किए वितरित* खुटार शाहजहांपुर। श्री राम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत एवं पत्रक को रामभक्त घर घर जाकर जय श्री राम के जयघोष के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ वितरित कर रहे हैं। साथ ही लोगो को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी भी दे रहे हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव इटौआ में रामभक्तो ने घर घर जाकर श्री राम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत एवं पत्रक वितरित किए और ग्रामीणों को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने अपने घरों में पूजा अर्चना कर दीपावली की तरह दीप जलाने की अपील की। ग्रामीणों में पूजित अक्षत और पत्रक प्राप्त करने के बाद काफी उत्साह देखने को मिला। पूजित अक्षत वितरण के दौरान प्रशांत शुक्ला, रामपाल वर्मा, हरिश्चन्द्र वर्मा, सचिन वर्मा,नेवाराम,भूपेंद्र,प्रभाकर, अरुन,धर्मेंद्र,ज्ञानदेव,सहित समस्त लोग मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
*** भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री ने पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष टेंका मत्था *** खुटार। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी सोनू ने रामपुर कला से निकल गई नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेंककर आशीर्वाद लिय इस मौके पर जगतार सिंह, गुरु सेवक सिंह, प्रवेश शर्मा, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट