आज दिनांक 19.01.2023 को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति, नवीन ई-पॉस मशीन व ई-वेइंग मशीन, राशनकार्ड सत्यापन से सम्बन्धित बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वप्रथम माह फरवरी 2024 में नवीन ई-पॉस मशीनों व ई-वेइंग मशीन की स्थापना के दृष्टिगत मशीनों को सुरक्षित रखने तथा ई-वेइंग मशीनों की स्टैम्पिंग कराने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह उक्त मशीनों का संरक्षण हेतु स्ट्रांग रूम की भांति स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा उचित दर विक्रेताओं की ट्रेनिंग हेतु कार्य-योजना तैयार करें। ई-वेइंग मशीनों की स्टैम्पिंग हेतु वरिष्ठ निरीक्षक बांट एवं माप विज्ञान को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि घटतौली की समस्या को समाप्त किए जाने हेतु इन वेइंग मशीन की स्थापना माह फरवरी 2024. से. सरकार द्वारा की जा रही है। राशनकार्डो के सत्यापन के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि माह के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जो रिक्त ग्राम पंचायतें हैं, उनमें शीघ्र ही प्रस्ताव कराने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं के प्रतिनिधि द्वारा यह बिन्दु उठाया गया कि ग्रामीण क्षेत्र की भांति नगर निगम क्षेत्र में भी मॉडल शॉप तैयार कराई जाए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस बिन्दु पर भी कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित कराई जाएगी। सिंगल स्टेज डिलीवरी से सम्बन्धित उचित दर विक्रेता व परिवहन ठेकेदारों के मध्य भी बैठक की गई जिसमें उचित दर विक्रेता के प्रतिनिधि द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। बैठक में अधोहस्ताक्षरी के अतिरिक्त सभी उप जिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी, जिला सतर्कता समिति के सदस्य, परिवहन ठेकेदार तथा उचित दर विक्रेता व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय, शाहजहांपुर |
सरकारी आदेश
आवारा गायों की समस्या से मुक्ति
मौसम का प्रकोप
थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह के साथ काबिलपुर तिराहा से किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर आगामी गणतंत्र दिवस की परेड तैयारीयों का किया गया निरीक्षण
माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारंटी अभियुक्त को थाना मदनापुर पुलिस ने उसके ही मकान से किया गिरफ्तार