Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कार्यक्रम

Transcript Unavailable.

दुर्घटना

Transcript Unavailable.

क्राइम

Transcript Unavailable.

खाई खेड़ा गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल ग्रामीणों को हो रही परेशानी

प्रेस विज्ञप्ति *उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में किया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।* *उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, बाल विकास, पंचायती राज, कौशल विकास, राजस्व विभाग, शिक्षकों, र्स्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।* *जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट तथा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण का प्रतीकात्मक चेक, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया।* *उ0प्र0 दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकर लोगो को दी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी।* शाहजहाँपुर/दिनांक 24.01.2024/मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में भव्य रूप से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया तथा मंथन आर्टस के कलाकरों ने स्वच्छता जागरूकता नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘मातु शारदे ऐसा वर दे‘‘ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने भी सास्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति की। मंथन आर्टस के कलाकारो ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु वहतरीन नाटक की प्रस्तुति कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण का प्रतीकात्मक चेक, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पंचायती राज, कौशल विकास, राजस्व विभाग, शिक्षकों, र्स्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होने 1950 से 2024 तक के उत्तर प्रदेश इतिहास पर प्रकाश डाला, जिलाधिकारी ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी विकास यात्रा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों के टीमवर्क का परिणाम है कि जनपद कई क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर है। स्वच्छ भारत मिशन से अत्याधिक बदलाव आया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 में सभी क्षेत्रों में बदलाव हो रहा है। जिलाधिकारी ने उदाहरण देते हुये कहा कि यह विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम भी नये उ0प्र0 का उदाहरण है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के विकास में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है एवं सर्वाधिक योगदान सबसे निचले पायदान पर स्थित व्यक्ति का होता है, इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पूर्ण मनोयोग से देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रदर्शनी में लगाए गए सभी स्टालों का भ्रमण कर सभी का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से आम जनमानस को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी द्वारा लोगों को स्वच्छ आदतें अपनाए जाने तथा अपने शहर को गंदगी एवं कचरे से मुक्त रखने की प्रेरणा भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा हेतु लोगों को जानकारी देते हुए उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा हेतु प्रेरित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से निपुण भारत सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग द्वारा भी स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद शाहजहाँपुर का सम्पूर्ण भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान है। जनपद शाहजहाँपुर ने बहुत ही उपलब्धियां हासिल की है। उन्होने बताया कि हर घर नल-हर घर जल जैसी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली महत्वकांक्षी योजना में भी जनपद देश में प्रथम स्थान पर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान, गौशाला निर्माण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भी जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने शिक्षकों को स्वतः स्फूर्त प्रेरणा से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन से विद्यालयों के स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है तथा बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्री एस के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री घंनश्याम सागर, उपायुक्त उद्योग श्री अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु अजनबी द्वारा किया गया। ------ जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।