*शाहजहाँपुर पुलिस* *प्रेस नोट दिनांकः- 23.02.24* *पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण जवानों को मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु लगवायी गयी दौड़* आज दिनांक 23.02.24 को श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया । परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी । तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा शस्त्रों तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा परेड के उपरान्त पुलिस लाइन में स्थित आवासीय परिसर, वर्दी स्टोर, बैरक, मेस, आर ओ प्लांट, स्टोर रूम, यातायात कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई रखने व डेंगू से बचने के लिये पुलिस लाइन परिसर में समय-समय पर फॉगिंग कराने, एंटी लार्वा छिड़काव कराने तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के उपरान्त अर्दली रूम में सम्बन्धित कर्मचारीयों का ओ0आर0 लिया गया व विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/प्रतिसार निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
खुटार वनविभाग की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ने परमिट से अधिक काटें पेड़ -- खुटार में वनविभाग की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ने परमिट से अधिक काटें पेड़ --- -- फोन से शिकायत करने पर डीएफओ ने जांच के लिए कहा - ---खुटार क्षेत्र के गांव सराय का है पूरा मामला, देखना दिलचस्प होगा कि अब इस पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है,या राजनीतिक संरक्षण देकर इस मामले को पुनः ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।। पुवायां से तहसील संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
जन जागरूकता
#आपकी_सेवा_ही_मेरा_प्रथम_कर्तव्य गुरुवार की सायं पुवायां स्थित अपने आवास कार्यालय भाजपा के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने जनसुनवाई के माध्यम से आये हुए आगंतुकों की जनसमस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।। Narendra Modi J.P.Nadda Amit Shah PMO India MYogiAdityanath Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh Arun Singh Tarun Chugh Sunil Bansal Bhupendra Singh Dharampal Singh मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel Nstv24news Channel BJP Uttar Pradesh Nstv24newschannel Bharatiya Janata Party (BJP) Skag24 Chetram Pasi आएंगे तो योगी ही नमित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश BJP OBC Morcha Suresh Kumar Khanna Aaj Tak #BreakingNews #ShahjahanpurNews #powayanshahjahanpur #134_पुवायाँ_विधानसभा #viralpost #Viralnewsofpowayan
कलान
Transcript Unavailable.
जमीन संबंधी कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट