**महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना/ पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा :-अशोक कुमार मीणा** शाहजहांपुर:- आज दिनांक 07.03.24 को रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद शाहजहाँपुर स्थित सभागार भवन मे समाज की प्रतिष्ठित महिलाये, स्कूल की प्रधानाचार्य व मीडिया मे कार्यरत महिलायों के साथ श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संवाद स्थापित कर महिला सम्बन्धित विषय व ग्रामीण क्षेत्र मे निवास कर रही महिलाओ की समस्याओ के विषय मे चर्चा की गयी। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान (फेज -4) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करायें जा रहे है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना/ पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु “शक्ति दीदी” नियमित रुप से ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। मीटिंग में उपस्थित महिलाओ को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन) फेज़-4 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर -112,108,181,1076,1090,1098 की जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया । साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मे उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,फ्री सिलाई मशीन योजना,सामूहिक विवाह योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई । साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया और यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध की घटना घटित होती है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये सूचना दर्ज होने के उपरान्त शीघ्र त्वरित कार्यवाही की जायेगी । मीटिंग मे प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमति रश्मि अग्निहोत्री, महिला हेल्पडेक्स प्रभारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।