प्रेस विज्ञप्ति शाहजहांपुर/दिनांक 05.03.2024/ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निर्वाचन के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीडीओ श्रीमती अपराजिता ने निर्देशित करते हुये कहा कि 64 मास्टर टेªनर 64 जर्नल मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है। सभी मास्टर ट्रेनरो को ट्रेनिंग दिये जाने का कार्य ससमय कर लिया जाये। उन्होने उपलब्ध मेन पाॅवर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होने एमसीएमसी गठित किये जाने तथा एमसीएमसी द्वारा प्रचार-प्रसार प्रमणन के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिये कि सभी बूथों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करने उपरान्त ही रिपोर्ट लगायी जाये। उन्होने कहा कि बूथों पर पायी गयी कमियों को पुनः चेक करके अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान डीडीओ श्री पवन कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए श्री अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री घन्श्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी सतीष चन्द्र पाठक, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।