*** मेले से युवाओ को मिल रहा रोजगार : नमित *** --- ब्लाक मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल रोजगार मेला आयोजित खुटार। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत कौशल्य विकास मिशन इकाई द्वारा रोजगार मेले का आयोजन खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस मौके पर ब्लाकप्रमुख नमित दीक्षित ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के द्वारा कहा गया था। कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। जहां पर ग्रामीण स्तर के पढ़े-लिखे नौजवान युवकों को रोजगार का सुअवसर प्राप्त हो सके। इसलिए भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलकर ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। राजकीय औद्योगिक संस्थान रौजा के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह व आईटीआई रौजा के प्लेसमेंट प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियो ने प्रतिभाग करते हुए मेले में पहुंचकर हिस्सा लिया। जहां पर मेले में बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा आवेदन पत्र अलग-अलग लगे कंपनियों के स्टाइलों पर अपने आवेदन सौपे। प्लेसमेंट प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मेले में 232 आवेदन बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा दिए गए। जिसमें 115 बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर कंपनियों द्वारा चयनित किया गया है। मेले में कुल छ कंपनियों में पुखराज हेल्थ केयर पंजाब,टोरेस हर्बल पी ग्रुप ऑफ कंपनी लखनऊ,भारतीय जीवन बीमा शाहजहांपुर,झंडू हर्बल सर्विसेस लखीमपुर,डी एस एस ग्रुप एंप्लॉयमेंट सर्विसेस लखनऊ,व धनवती सितारा महाराष्ट्र के द्वारा मेले में इंस्टाल लगाए गए। रोजगार मेले में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्र,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू,विवेक सिंह,हरिओम मिश्र,सचिव महेश कांत पांडे,अजय पाल सिंह,अमर सिंह राना,एडीओ पंचायत अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।।