गल्ला मण्डी में किसानों से अवैध गल्ला बसूली को लेकर किसान कल्याण महासंघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा ने किसानों की समस्याओं से एसडीएम को कराया रूबरू।। जलालाबाद। किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन)ने जलालाबाद मण्डी समिति में किसानों के साथ हो रही अनाज की अवैध बसूली को लेकर एसडीएम जलालाबाद रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं से रूबरू करवाया किसानों के साथ होने बाली अवैध गल्ला बसूली को तत्काल बंद कराये जाने की मांग की है। किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन )के जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया कि मण्डी समिति जलालाबाद में अनाज लेकर आने बाले किसानों से प्रति कट्टा 1किलो 200 ग्राम अतिरिक्त अनाज जबरदस्ती लिया जाता है 600 ग्राम से 800 ग्राम अनाज लेबर चार्ज के रूप में जबरदस्ती लिया जाता है।किसानों की बिना सहमति से व्यापारी व आढ़ती जबरदस्ती फसल का मूल्य निर्धारण मनमाने तरीके से करते हैं जबकि जो भी मूल्य निर्धारण हो वह किसानों की उपस्थिति एवं उनकी सहमति से होना चाहिए। किसानों को भुगतान करते समय दो से तीन प्रतिशत कटौती की जाती है जो कि अवैध व गैरकानूनी है व्यापारी और गल्ला आढ़ती के मजदूरों का भुगतान भी किसानों के अनाज के रूप में बसूला जाता है जो कि अवैध है। छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा ने एसडीएम रविंद्र कुमार व मण्डी सचिव जलालाबाद राजीव रंजन को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने की बात कही कार्यवाही न होने की दशा में किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन)धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने बालों में किसान कल्याण महासंघ के जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा नगर अध्यक्ष चंदन वर्मा पुष्कल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।