*** चतुरपुर गांव किनारे पीला ईंट से बना दिया गया नाला *** --- ग्रामीणो ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की नाला निर्माण मे घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप खुटार। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लड़ती के मजरा चतुरपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण कार्य में पीला ईंट और घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने सांठगांठ कर चतुरपुर गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण में पीला ईंट लगाई है। इसके साथ ही मसाला में भी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कराया गया है। इतना ही नहीं नाला निर्माण के साथ-साथ उसका प्लास्टर भी कर दिया गया और जेई से नाला निर्माण की एमबी कराकर उसका भुगतान भी कर लिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांचकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #bigbreakingnewspowayan #Khutarnews #KhutarBreaking #powayanlivenews #powayanviralnews #लाइव_न्यूज_पुवायां_खुटार #powayanshahjahanpur #Khutarlivenews #breakingnewspowayan #khutarnews #powayanlivetoday #spnviralnews #powayanviral #viralnewsofpowayan Nstv24news Channel Nstv24newschannel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Bharatiya Janata Party (BJP) BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh आएंगे तो योगी ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel नमित दीक्षित Suresh Kumar Khanna Chetram Pasi UP Police Skag24 Aaj Tak