राशन घाटतोली के चलते महिला द्वारा कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप विरोध करने पर कोटेदार ने महिला पर चलाया हाथ की अभद्रता शाहजहांपुर /मदनापुर -आपको बताते चलें कि मामला ग्राम हैदरपुर थाना मदनापुर का है। जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कोटेदार दबंग तरीके से महिलाओं को गाली दे रहा है। जहां एक ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा अनुसार हर ग्राम पंचायत में फ्री राशन वितरण किया जा रहा है। तो वहीं एक तरफ कोटेदार अपनी मनमानी के चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। महिला का आरोप है कि एक यूनिट पर 5 किलो की जगह पर 4 किलो ही गल्ला देता है कोटेदार पति अंशु कोटेदार सुमन देवी का पति राशन बांट रहा था तभी गांव की ही रहने वाली महिला कोटेदार पति अंशु से चार यूनिट का 20 किलो राशन लेने के लिए आई तभी कोटेदार 18 किलो गला तोलने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया की हमें गल्ला पूरा 20 किलो चाहिए तभी इतने में कोटेदार अंशु आग बबूला हो गया। इतने में महिला से गाली गलौज कर महिला को तौलने बाला कटोरा मार दिया। कोटेदार ने महिला का अंगूठा,साइन कर राशन देने से इंकार कर दिया और महिला से कहा जो करना हो करो हम राशन पूरा नहीं देंगे हमारी भी पहुंच ऊपर तक है। महिला द्वारा सरकार से प्रार्थना करते हुए कह रही है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार व सरकार की योजनाओं पर पानी फेरता कोटेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसी क्रम में महिला विमला देवी ने मदनापुर थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है लेकिन पुलिस इस मामले की अभी तक जांच पड़ताल नही कर पाई है। वाइट –विमला देवी