*पुवायां विधायक चेतराम के प्रयास से कई मार्गो को मिली स्वीकृति* ---- पुवायाँ विधानसभा के जर्जर मार्गो के निर्माण के लिए विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को दिए थे प्रस्ताव शाहजहाँपुर पुवायाँ विधानसभा में जर्जर हो रही सड़कों के नव निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य को लेकर पुवाया विधायक चेतराम ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से भेट कर संपर्क मार्गों का प्रस्ताव दिया था। जिन्हे PWD-मंत्री जितिन प्रसाद ने संपर्क मार्गो की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक चेतराम के प्रस्ताव मे सुजानपुर से बूंदे महादेव होते हुए शिवपुरी संपर्क मार्ग का 1.50 किलोमीटर का नवनिर्माण कार्य 130.76 लाख रुपए की लागत से नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत बनाया जायेगा। इसके साथ ही जेवा से कटका होते हुए ग्राम फरेंदावरा तक 2.10 किलोमीटर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 183.71 लाख रुपए की लागत से राज्य सड़क निधि योजना के तहत, पुवायां जेवा मार्ग से आनंदपुर पिपरी मार्ग का 1.40 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 69.67 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्ननिर्माण योजना के तहत,पुवायां बंडा टकेली मार्ग से मिल्किया का 1 किलोमीटर का पुर्ननिर्माण कार्य 68.04 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, पुवायां खुटार मार्ग से नत्थापुर मार्ग का 2 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 125.55 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, नवदिया नवाजपुर 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 11 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां बंडा मार्ग से मझगवां करनापुर तक 1.15 किलोमीटर संपर्क मार्ग 12.66 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 13.75 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 2 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.48 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, बंडा पुवायां से मझगवां करनापुर तक 2.30 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.07 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, ढका घनश्याम से भितिया तक 0.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग 5.89 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, पिपरिया बसखेड़ा 0.20 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 16.64 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत,पिपरिया चौहान से लधौला 0.25 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 20.83 लाख रुपए की लागत से संपर्क मार्ग विशेष मरम्मत योजना के तहत बनाया जायेगा। पुवाया विधानसभा में सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री को विधायक ने धन्यवाद दिया।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट