नमस्कार दोस्तों आप सभी का शाहजहांपुर मोबाइल वाणी में हार्दिक स्वागत है,अभिनंदन है, खुटार में मोबाइल वाणी की ख़बर पर हुआ असर, आपको बता दें कि एसपी की फटकार,पर बेवा की दर्ज हुई एफआईआर,पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज न होने पर विधायक ने भी एसओ को लगाई थी लताड,10 फरवरी को दबंगो ने बेवा की घर मे घुसकर की थी पिटाई,पीडिता का ही किया था शांतिभंग मे चालान,चार दिन से पीडिता रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर अधिकारियो के लगा रही थी चक्कर,खुटार में बेवा को घर मे घुसकर पीटने वाले दबंगो के खिलाफ पुलिस ने एसपी की फटकार और विधायक की लताड के बाद चार दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लेकिन कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया है,क्षेत्र के गांव बुझिया तिकुनिया पर रहने वाली बेवा नीतू ने 10 फरवरी की रात थाने पर तहरीर देकर बताया था कि पडोस मे रहने वाली सोनी पत्नी चिरौंजी लाल अपने बेटे वीरेंद्र शर्मा,बहू विमलेश देवी व बंडा निवासी वीरेंद्र तिवारी आदि ने शाम साढ़े छह बजे के करीब लाठी डंडा लेकर घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे,विरोध करने पर उक्त लोगो ने बेवा नीतू के बाल पकड़कर घसीटते हुए घर के बाहर खींच ले गए थे और मारपीट की थी,मारपीट के दौरान पीडिता का सोने का पैंडल और सोने का कुंडल छीन लिया था,पीड़िता नीतू के तहरीर देने पर पुलिस ने तहरीर बदलवाने का दबाब बनाया था,लेकिन पीडिता ने तहरीर नहीं बदली थी,जिस पर पुलिस ने 11 फरवरी को पीडिता का ही शांतिभंग मे चालान कर दिया था,पुलिस के इस रवैया से परेशान पीडिता नीतू मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियो को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी,वहीं पीडिता की बहन ज्योति सिंह ने विधायक चेतराम और भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र के समक्ष पेश होकर बहन को न्याय दिलाने की मांग की थी,जिस पर विधायक चेतराम ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को बुलाकर पीडिता की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे और जमकर लताड लगाई थी,बुधवार को इस मामले की खबर मोबाइल वाणी पर भी चलाई गई थी,जिसे शाहजहांपुर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए खुटार पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए,मंगलवार को विधायक की लताड और बुधवार को एसपी की फटकार के बाद एसओ ने पीडिता को थाने बुलाया और तहरीर लेकर आरोपी सोनी देवी,वीरेन्द्र शर्मा,विमलेश देवी पत्नी वीरेंद्र शर्मा व बंडा निवासी वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ गाली गलौज मारपीट करने और बुरी नियत से देखने की धारा मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है,पीड़िता बोली : मोबाइल वाणी न्यूज नेटवर्क का हार्दिक धन्यवाद,जिस पर अब कार्यवाई हुई है,खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट खबर पर बने रहने हेतु धन्यवाद,अधिक जानकारी हेतु हमारे मोबाइल वाणी एप को डाउनलोड करना न भूलें,..