प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 15.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गांधी भवन प्रेक्षागृह में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस आॅफिसर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय ने सभी मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस आॅफिसर्स को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि 1792 केन्द्र, 44 जोनल मजिस्ट्रेट, 246 सेक्टर पुलिस अधिकारी है। जनपद मे कुल 2481 बूथ है, 253 फिजिकल बूथ, 76 वल्नरेबुल बूथ है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस आॅफिसर्स निर्देशित करते हुये कहा कि सभी मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी गंभीरता पूर्वक ड्यूटी करें । उन्होने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारी पूर्व से ही अभ्यासरत रहे। उन्होने कहा कि मजरो एवं गावों में जाकर अधिकारी प्रधान, पूर्व प्रधान तथा गणमान्य नागरिको से वार्ता करें । उन्होने कहा कि मजरा, गांव अथवा बल्नरेबुल बूथ पर पहुंच कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में वोटर्स को भयभीत करके प्रलोभन देकर चुनाव बाधित न हो। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन है, गंभीरता पूर्वक कार्य करें किसी भी दशा में शिथिलता न बरते। जिलाधिकारी ने बताया कि जेंडर रेश्यु जनपद में 22 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होने कहा कि वोटर्स को बूथ पर लाना आपकी जिम्मेदारी है। बूथों के अप्रोच रोड सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने आशा करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्ये को गंभीरता पूर्वक करेगे और सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में सफल होगें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। ----------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।