प्रधान के सहयोगी ने कटवा दिये ग्राम समाज की जमीन पर खड़े यूकेलिपटिस के पेड़ पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने शिकायत कर्ता पहुँच गया दबंग पर नही हुआ कोई असर आँखों के सामने होता रहता अपराध कोतवाली के चक्कर न काटने पड़े इसलिए आम आदमी नही करता विरोध जलालाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव डहर में प्रधान के सहयोगी दबंग शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर खड़े यूकेलिपटिस के पेड़ काट डाले जब गांव के ही व्यक्ति ने इसका विरोध करते हुए डायल 112 पर फोन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली आने के लिए कह दिया शिकायत कर्ता तो थाने पहुँच गया लेकिन हौंसला बुलंद दबंगो ने पुलिस की बात पर कोई ध्यान नही दिया। ग्राम पंचायत डहर निवासी राजेश पुत्र रामदास ने डायल 112 पर फोन कर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरह से दबंगो द्वारा काटे जा रहे यूकेलिपटिस के पेड़ की शिकायत कर दी मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने शिकायत कर्ता राजेश और पेड़ काटने के आरोपी शैलेंद्र,शिवमंगल, सुखपाल पुत्रगण मेवाराम को कोतवाली आने को कहा शिकायत कर्ता राजेश तो कोतवाली पहुँच गया लेकिन दबंगो पर पुलिस की बात का कोई असर नही हुआ दबंगो में पुलिस का इकवाल खत्म होता जा रहा है दिन दहाड़े पेड़ काटने की घटना की शिकायत कर्ता बुरा फंस गया कोतवाली पेड़ काटने के आरोपियों को आना चाहिए था और कोतवाली आ गया शिकायत कर्ता इसीलिए व्यक्ति पुलिस के मामलों में नही पड़ता है। आम आदमी के सामने अपराध होता रहता है लेकिन पुलिस के पचड़े से बचने के लिए ही व्यक्ति शिकायत नही करता है क्यूंकि दबंग तो किसी न किसी नेता के अंडर में ही काम कर रहे होते है उनको तो पुलिस नही उठा पायेगी लेकिन शिकायत कर्ता थाने जरूर पहुँच जायेगा इसकी गारंटी है शायद इसीलिए बहुत सी घटनाएँ व्यक्ति के सामने घटित हो जाती है लेकिन वह चाहकर भी विरोध नही करता है। फिलहाल पेड़ काटने के आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं वहीं पीड़ित शिकायत कर्ता ने दबंगो से जान माल का खतरा बताया है। वहीं कोतवाल हरपाल बालियान का कहना है जिसने पेड़ लगवाये हैं वह काट भी सकता है। एसडीएम जलालाबाद डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की ग्राम समाज की जमीन से कोई अन्य व्यक्ति पेड़ नही काट सकता इसकी जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। वहीं जब पीड़ित शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने डायल 112 पर फोन करने की सलाह दी है।