गांव पल्हरई में कोटे का प्रस्ताव हो रहा था पुलिस प्रशासन न होने की वजह से गांव वालों ने भगदड़ मचा दी।। ब्लॉक जलालाबाद की ग्राम पंचायत पल्हरई में कोटे का प्रस्ताव दिनांक 13/2/2024 को ब्लॉक जलालाबाद खंड विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह द्वारा डेट निर्धारित की गई थी जो आज ग्राम पंचायत पल्हरई में कोट का प्रस्ताव होने के लिए ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ टीम पहुंची वही गांव के लोग आए और उन्हें एडीओ पंचायत द्वारा सभी को दिशा निर्देश समझने के बावजूद भी गांव वालों ने आपस में ही भगदड़ और बवाल कर दिया इसके बाद सभी ब्लॉक के कर्मचारी उठकर ब्लॉक चले गए एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशासन को लेटर ब्लॉक द्वारा भेजा गया, इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोट के प्रस्ताव में नहीं पहुंचा इसी वजह से कोटा का प्रस्ताव में बाधा डाली गई अगर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहता तो जनता में भगदड़ नहीं मचती एडीओ पंचायत द्वारा कोटे का चयन होना था।। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की वजह से हम कोटे का प्रस्ताव नहीं कर पा रहे हैं, अगली बार जब पुलिस प्रशासन मौके पर होगा तो हम कोटे का प्रस्ताव कर सकेंगे इस भगदड़ में किसी प्रकार का हमारे द्वारा प्रस्ताव नहीं किया जाएगा, और अगली डेट निश्चित करते हुए ब्लॉक कर्मचारी सभी ब्लॉक चले गए।। ब्लाक कर्मचारियों की टीम में ऑडियो पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारी गिरीश यादव ग्राम प्रधान शाहरुन खां ग्राम पंचायत अधिकारी युनूश ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक शीलपाल पूर्व प्रधान रामकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में कोटा का प्रस्ताव हो रहा था इसमें गांव के लोगों ने बवाल करते हुए चले गए।।