*** कब्जा मुक्त कराई जाए ग्राम समाज की भूमि *** --- ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की मांग खुटार। ग्राम पंचायत दिलीपपुर के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर राशन की दुकान के निर्माण के लिए चयनित भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत दिलीपपुर के प्रधान धर्मेंद्र कुमार और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशीला देवी ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान स्वीकृत हुई है। जिसके निर्माण के लिए हल्का लेखपाल ने गांव में खाली पड़ी आबादी की भूमि गाटा संख्या 130 रखवा 0.1660 की पैमाइश कर इसका प्रस्ताव बनाकर दिया था। जिस पर 22 जनवरी 2024 को निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया गया था। लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई के बल पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि इसके बाद दबंगों ने रात में उक्त सरकारी भूमि पर दीवार खड़ी कर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की गई। इसके बाद अगले दिन नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करने के साथ ही दबंग से अवैध रूप से खड़ी की गई दीवार को हटाने के लिए कहा था। लेकिन अभी तक ना तो दीवार हटाई गई है और ना ही सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है। इतना ही नहीं तहसील प्रशासन की ओर से दबंग के खिलाफ अभी तक कार्रवाई भी नहीं की गई है। जिससे गांव में स्वीकृत सरकारी राशन की दुकान की गोदाम का निर्माण कार्य रुका हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से सरकारी राशन की दुकान के लिए प्रस्तावित भूमि से अवैध कब्जा हटवा कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने और राशन की दुकान का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पुवायां और जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट