***शापिट पुली में फंसकर बच्ची की मौत *** खुटार। नगर के मोहल्ला नौगवां कोट निवासी अनिल राठौर की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसके घर के पड़ोस में रामदास ने अपने घर में नमकीन बनाने की चक्की लगा रखी है। घर चारों ओर से बंद है और दीवार से चक्की की शापिट पुली निकली हुई है। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उसकी नौ साल की पुत्री अमनी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी खेलने के दौरान अमनी का कपड़ा पुली की चपेट में आ गया और लिपट कर कई चक्कर खाकर गिर गई। जिससे अमनी के सिर से खून बहने लगा। जानकारी होने पर उसके चाचा नंदू गंभीर हालत में उसे ई रिक्शा से लेकर खुटार निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख बाहर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन खुटार अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने अमनी को मृत घोषित कर दिया है। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मीना देवी के मुताबिक,उसके पति अनिल की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और शनिवार शाम को उसकी नौ साल की बेटी अमनी की मौत हो गई। उसका सबसे बड़ा पुत्र अनमोल,जिगर,राशि,नीलम है। इसकी जिम्मेदारी उसके ऊपर है। जिससे घर खर्च बड़ी मुश्किल से चलता है।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट