*** फट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे *** ---ग्राम पंचायत दिलीपपुर प्राथमिक विद्यालय मे बच्चो के बैठने को नहीं है उचित प्रबंध खुटार। बेसिक शिक्षा विभाग की सुस्ती के चलते नौनिहालों को डेस्क व बेंच नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से वह फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल को स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए कवायद शुरू की गई थी। कायाकल्प योजना के तहत इस समय स्कूलों की सूरत बदली जा रही है। इसी के तहत नौनिहाल को बैठने के लिए सुविधाएं देने के लिए विद्यालयों में डेस्क बेंच खरीदने का निर्णय लिया गया था। इससे नौनिहाल स्कूली बैग बेंच पर ही रखकर आसानी से बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। लेकिन यहां पर कई ऐसे स्कूल है। जहां पर आज भी फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढाई करने को मजबूर है। उन्ही विद्यालयो मे गांव दिलीपपुर का प्राथमिक विद्यालय भी शामिल है। यहां पर विद्यालय में डेस्क बेंच नहीं है। नौनिहाल फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते है। सर्दी और बरसात के समय अधिक दिक्कत होती है। इससे नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। सर्दी के दिनों मे स्कूल के अंदर फर्श पर प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर बच्चो के पढाई करने से उन्हे तमाम तरह की दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। विद्यालय के सहायक अध्यापक गौरव मिश्र ने बताया कि विद्यालय के कायाकल्प के लिए कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया, लेकिन ग्राम पंचायत मे बजट की कमी होने की बजह से विद्यालय का कायाकल्प नही हो पा रहा है। --- आंगनबाड़ी मे भी नहीं है बच्चो के लिए फर्नीचर --- खुटार। दिलीपपुर ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिषद में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में भी पढ़ने वाले बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। आंगनबाड़ी मे पंजीकृत बच्चे भी जमीन पर फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढ़ते हैं। यहां पर बारिश के दिनों में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत ठंड में खुले आसमान में जमीन में प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं। विद्यालय मे बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। अभी तक संविलियन विद्यालयो मे फर्नीचर नही आया है। दिलीपपुर विद्यालय मे फर्नीचर के लिए अधिकारियो को पत्र भेजा जाएगा। सुबोध त्रिपाठी,इंचार्ज प्रधानाचार्य पीएस दिलीपपुर। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट