आज शाहजहांपुर जेल में ऐसे गरीब बंदी जो अपनी गरीबी के कारण उनके परिवारीजन अथवा वह अपने केस की पैरवी हेतु अच्छा अधिवक्ता नहीं कर पाते हैं और अनावश्यक रूप से अधिक समय तक जेल में निरूध रहते हैं ऐसे ही बंदियों की मदद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और कारागार मैं अनिरुद्ध सभी बंदियों में से ऐसे बंदियों को छांटा गया जो अपनी गरीबी के कारण केस की सही पैरवी ना हो पाने की वजह से जेल में बंद है जबकि उन्हें पहले ही छूट जाना चाहिए था। आज के कार्यक्रम में बुलंदशहर से आए समाजसेवी राहुल शर्मा, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नारायण दत्त त्रिपाठी , सचिव श्री राजीव शर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। श्री राहुल शर्मा के द्वारा यह घोषणा की गई कि इस कारागार में बंद ऐसे बंदी जो अपनी गरीबी के कारण अपने केस की पैरवी का खर्चा बहन नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण से वह कारागार में बंद है ऐसे सभी बंदियों की केस की पैरवी के लिए संपूर्ण खर्चा में बहन करूंगा तथा उनके द्वारा यह घोषणा की गई कि मैं इस पुनीत कार्य पर 10 लाख रुपए तक खर्च करने को तैयार हूं। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नारायण दत्त त्रिपाठी के द्वारा उदगार व्यक्त किए गए कि श्री मिजाजी लाल जेल अधीक्षक के द्वारा इस प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं जैसे कार्य मैंने अपने 40 वर्ष के इस विधिक पेशे के दौरान नहीं देखे ।इनके द्वारा समय-समय पर जो पुनीत एवं गरीब लोगों की मदद के लिए कार्य किये जा रहे हैं यह यादगार रहेगा। साथ ही उनके द्वारा श्री राहुल शर्मा के लिए भी बधाई दी कि उन्होंने ऐसा पुनीत कार्य करने का बीड़ा उठाया है। इस कार्यक्रम में 85 ऐसे बंदियों को चिन्हित किया गया जो अधिवक्ता करने के लिए खर्च उठाने की स्थिति में नहीं हैं ।उन सभी बंदियों को एक-एक करके स्टेज पर बुलाया गया और उनका सारा विवरण पता किया और आगे की यह तय किया की इन बंदियों का शीघ्र ही केस निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। श्री नारायण दत्त त्रिपाठी के द्वारा यह अवगत कराया की इन 85 बंदियों में से 15 से 20 बंदी ऐसे हैं जो एक हफ्ते 10 दिन के अंदर ही कारागार से छूट जाएंगे ।जेल अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया की बंदियों को जो वर्तमान में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक विविध प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही हैं वह सब्जियां भी श्री राहुल शर्मा के द्वारा ही दानस्वरूप कारागार को भेंट की गई हैं ।उनके द्वारा यह भी अवगत कराया कि आज के दिन उनके द्वारा सभी बंदियों के लिए मटर -पनीर की सब्जी पूड़ी एवं हलवा की व्यवस्था की गई है सभी बंदी खुशी में तालियां बजाते रहे और सभी का धन्यवाद करते रहे।