7 फरवरी को खुटार स्थित दुकान से रहस्य में ढंग से लापता चल रहे अवनीश वर्मा का नही चला पता,परिजन परेशान ―――पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले,लगातार तलाश जारी नही लग रहा कोई सुराग खुटार। दुकान से रहस्यमय ढंग से लापता हुए आई केयर सेंटर संचालक का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरेली मोड़ पर एक युवक को पड़ा मिल गया। युवक ने सिम निकालकर फोन पड़े होने की सूचना उसके परिवार के लोगों को दी। जिस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर फोन के बारे में जानकारी की। लेकिन बावजूद इसके अभी तक अवनीश का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं।क्षेत्र के गांव रुजहा कलां निवासी परशुराम वर्मा का बेटा अवनीश वर्मा सात फरवरी को खुटार मे पुवायां मार्ग पर ग्रामीण बैंक आफ बड़ौदा के पास स्थित अपना बिंदु आई केयर सेंटर खोलने के लिए जाने की बात कहकर घर से आया था। शाम करीब पांच बजे अवनीश वर्मा रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिजनों ने उसी दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे अवनीश को फोन लगाया,तो बंद जा रहा था। इसके बाद परिजनो ने दुकान पर पहुंचकर उसकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आठ फरवरी को पिता परशुराम वर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर पुत्र की बरामदगी कराने की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके साथ ही परिजन लापता अवनीश वर्मा की तलाश में जुट गए थे। 8 फरवरी की शाम को परिजनों के पास शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन के रौसर कोठी निवासी कमल कुमार ने अवनीश के नंबर से सूचना दी कि उन्हें एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरेली मोड़ पर पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग कमल के पास पहुंचे थे और मामले की जानकारी की,तो कमल ने बताया कि 7 फरवरी की रात वह पिपरौला फैक्ट्री से काम करके अपने घर वापस जा रहा था,तभी बरेली मोड़ से हरदोई रोड पर उन्हें यह मोबाइल फोन टूटा हुआ पड़ा मिला। जिस पर उन्होंने इसका सिम निकाल कर अपने फोन में डालकर मामले की सूचना परिवार के लोगों को दी। परिजन टूटे मिले मोबाइल फोन को लेकर वापस आए और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन अभी तक अवनीश का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों के मुताबिक अवनीश का मानसिक संतुलन भी पिछले कुछ दिनों से बिगड़ चल रहा था। अवनीश के लापता होने से परिवार के लोग काफी परेशान हैं।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट