श्रंगी ऋषि तपोभूमि मेला रामनगरिया ढाई घाट सन 1923 में ढाईघाट मेला आरम्भ हुआ था। 37 सालो तक मेला की व्यवस्था सन्त महात्माओं के हाथो में रहीं थी । 37साल के वाद सन 1960 में पहलीवार जिला पंचायत ने व्यवश्था की थी।1960 से शाहजहाँपुर जिला पंचायत शाहजहापुर मेला व्यवस्था करवा रहा है। मेला मजिस्ट्रेट कायमगंज यदुवंश कुमार वर्मा को वनाया गया है। मेला की सुरक्षा व्यबस्थाये शमसाबाद थाना प्रभारी बलराज भाटी देख रहे है। अगली वर्ष से श्रंगी ऋषि तपोभूमि मेला राम नगरिया ढाई घाट में पूर्ण रूप से फर्रुखाबाद जिले में चला जायेगा। मेला का निरक्षण करते डीएम फर्रुखाबाद सजंय कुमार व पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद