प्रेष विज्ञप्ति *जिलाधिकारी ने किया कोषागार का निरीक्षण* *अनुपस्थित सहायक कोषाधिकारी का जवाब तलब करने कि दिये निर्देश* *पेपर स्टांप तथा ई-स्टांप निर्गत करने की प्रक्रिया की ली जानकारी* शाहजहाँपुर/दिनांक 02.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रट स्थित कोषागार एवं एक तालक, द्वि तालक तथा पेंशन अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक कोषाधिकारी श्री अमित सिंह अपनेे पटल पर मौजूद नही मिले। इस दौरान उन्होने कोषगार में मौजूद लोगो से भी बात की तथा वह किस कार्य से आये है यह जानकारी ली। मौजूद लोगो के प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। कोषागार में उन्होने सामान्य स्टांप रजिस्टर, नोटरी रजिस्टर, कर रजिस्टर, अन्य अभिलेखों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि जिन रजिस्टरों के पृष्ठ प्रमाणित नही है आवश्यक रूप से उनके पृष्ठ प्रमाणित किये जायें तथा सभी अभिलेखों का रख-रखाव ठीक ढंग से किया जाये। कोषागार के निरीक्षण के दौरान सहायक कोषाधिकारी श्री अमित सिंह अपने पटल पर मौजूद नही थे। सहायक कोषाधिकारी के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्टांप के रख-रखाव को लेकर सतर्कता बरतने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया तथा सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने हेतु भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट गैलरी में गंदगी देख कर जिलाधिकरी ने नाजिर का जवाब तलब करने तथा साफ-सफाई दुरस्त रखने के निर्देश दिये। पंेशन अनुभाग में जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी। ------------ जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।