*** तिकुनियां पर किराने की दुकान से हजारों की चोरी *** --- नगर के तिकुनिया चौराहे पर 24 घंटे रहती है पुलिस पिकेट खुटार। पुलिस टिकट से चांद दूरी किराने की दुकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया और किसी को इसकी भनक तक नही लगी।सुबह घटना की जानकारी होने पर जिससे सनसनी फैल गई। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर में रहने वाले सचिन कुमार तिकुनिया चौराहे स्थित आधा मशीन के पास लकड़ी के धोखे में गिरने की दुकान करते हैं। यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मियो की ड्यूटी भी लगी रहती है। रोज की तरह रविवार की रात को भी सचिन अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे। तभी रात में किसी समय चोरों ने लकड़ी के धोखे की खिड़की को तोड़ दी और दुकान में रखा किराने का सारा सामान चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह जब कुछ लोग उधर से निकले, तो उनकी नजर लकड़ी के धोखे की टूटी खिड़की पर गई। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक सचिन को दी। खबर लगते ही सचिन मौके पर पहुंचे, तो देखा की दुकान में रखा किराने का सारा सामान गायब था। सचिन ने बताया कि चोर खिड़की तोड़कर उनकी दुकान से करीब 4000 की कीमत का किराने का सारा सामान चोरी का ले गए हैं। पुलिस पिकेट के समीप किराने की दुकान में हजारों के सामान की चोरी होने की घटना से लोगों में भय का माहौल है। घटना की जानकारी नहीं है और न ही कोई व्यक्ति थाने पर तहरीर लेकर आया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संजय कुमार, एसओ खुटार।