प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक संपन्न* *अनुपस्थित अधिकारी का जवाब तलब किये जाने के निर्देशःडीएम* *खराब प्रगति वाले अधिकारियों का जवाब तलब किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।* शाहजहाँपुर/दिनांक 24.01.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ठ का निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण, ई-वेस्ट का निस्तारण एवं जैव चिक्तिसा वेस्ट का निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेन्टर के संचालन एवं वेस्ट निस्तारण के संबध में जानकारी ली। उन्होने निर्देशित किया कि जिन एमआरएफ सेन्टरों पर कनेक्शन नही है, उनमे सोलर प्लांट लगाया जाये। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण, ई-वेस्ट का निस्तारण एवं जैव चिक्तिसा वेस्ट का निस्तारण की समीक्षा की तथा खराब प्रगति वाले अधिकारियों का जवाब तलब करने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिये। उन्होने नगर निगम द्वारा पॉलीथी जब्तिकरण की कार्यवाही तथा जुर्माना लगाये जाने के संबध में निर्देशित किया कि पॉलीथीन की जब्त करने के उपरान्त नियमानुसार जुर्माना लगाया जाये। प्लांटेशन रिपोर्ट उपलब्ध न कराये जाने पर बीएसए, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी हैडिल का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि सभी ईओ एक सप्ताह में कार्यो में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में संबधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह, डीएफओ श्री प्रखर गुप्ता, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। ------------ जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।