मेला ढाई घाट रामनगरिया पर आधी अधूरी व्यवस्थाओं के बीच माघ मेला रामनगरिया शुरू गया है श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि मेला ढाई घाट रामनगरिया गंगा तट पर मांघ मेला रामनगरिया 21 जनवरी से आधी अधूरी तैयारीयों के बीच शुरू हो गया है मेला स्थल पर पंडा और साधु संत अपने-अपने पंडाल लगाने के लिए जगह सुनिश्चित करने जुटे में हैं संतों में इस बात को लेकर नाराजगी है मेले में पहले दिन जिला पंचायत व्यवस्थाएं पूरी नहीं कर सका है कलान तहसील के मिर्जापुर क्षेत्र में शुरू हुए मिनी कुंभ के नाम से विख्यात मेले में विभिन्न जनपदों के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश और कई जिलों से भी संत महात्मा और श्रद्धालु कल्पवास करने आते हैं चार पांच किलो मीटर क्षेत्र में लगने वाले मेले में जगह का अभाव हो जाता है मेले में आए पंडितों और संतों का आरोप है उन्हें पंडाल लगाने के लिए जगह कम मिल रही है संत महात्माओं का कहना है कि मेला प्रशासन की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं मिल पाई हैं जिला पंचायत के मेला प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी और सहायक राजस्व निरीक्षक शंकर शरण गुप्ता उन्हें समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया है बता दे कि 21जनवरी से 27 फरवरी तक लगने वाले माघ मेले की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के लिए इस बार जिला पंचायत प्रशासन मेले में सड़क पर प्रकाश और पेयजल के इंतजाम पूरे नहीं कर सका है मेला परिसर में कई सड़क अधूरी पड़ी है प्रकाश व्यवस्थाएं के लिए सिर्फ बल्लिया लग सकी और हेडपंप भी नहीं लग सके हैं बीते दिवस 22 जनवरी को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा के साथ अयोध्या में हुई भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण ढाई घाट गंगा तट पर देखा लेकिन मंत्री जी ने ढाई घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना मुनासिब नहीं समझा वह भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के पश्चात पंडाल से सीधे वापस लौट गए