प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 12.01.2024/अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में द्वितीय भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक मा0 आयुक्त/रोल प्रेक्षक श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मा0 आयुक्त महोदया ने मतदान केंद्रों , मतदय स्थलों का विवरण, विधानसभा क्षेत्र बार मतदाताओं का विवरण। विधानसभा क्षेत्रवार एपी एवं जेंडर रेश्यो का विवरण आदि के विषय में जानकारी ली। उन्होने एनआरआई वोटर्स, तृतीय लिंग वोटर्स आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में बताया कि पुनरीक्षण अभियान में ऑन लाइन फार्म अधिक प्राप्त हुए है जो कि आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप है, उन्होने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सक्रिय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची की एक हार्ड कापी तथा एक साफ्ट कापी उपलब्ध करा दी गयी है, इसके अतिरिक्त आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची जनपद के डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध है व जनपद में डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर दिनॉक 27.10.2023 से क्रियाशील तथा टोल फ्री नं0 1950 कार्यरत है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त एईआरओ के काम की निरन्तर मॉनीटरिंग की गयी है। जिससे कि पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व माननीय भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानको का पालन करते हुए निर्धारित समय किया गया। मा0 आयुक्त महोदया ने ददरौल विधानसभा में जोड़े गये वोटरों की पुनः जांच किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ ससमय पूर्ण किये जाये। बैठक के दौरान सभी ईआरओ/एआरओ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। ------------ जिला सूचना कार्यालय ,शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।