प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 11 जनवरी, 2024 को रात्रिकाल लगभग 10.00 बजे शाहजहाँपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थापित आश्रय स्थल, अजीजगंज एवं स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहाँपुर का औचक निरीक्षण किया गया।* शाहजहाँपुर/दिनांक 12.01.2024/जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 11 जनवरी, 2024 को रात्रिकाल लगभग 10.00 बजे शाहजहाँपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थापित आश्रय स्थल, अजीजगंज एवं स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहाँपुर का औचक निरीक्षण किया गया तथा गरीब, निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा किये गये रात्रिकालीन औचक निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल अजीजगंज में कुल 04 व्यक्ति ठहरे पाये गये। निरीक्षण के दौरान ठहरे हुये लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जानकारी ली। आश्रय स्थल परिसर में भीषण गन्दगी पायी गयी। कमरों में भी साफ-सफाई सन्तोषजनक पायी पायी गयी। मौके पर उपस्थित केयरटेकर श्री पंकज कुमार को सचेत करते हुये निर्देशित किया गया कि आश्रय स्थल के बाहर एवं आंतरिक भाग की पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करायें साथ ही उक्त के सम्बन्ध में नगर आयुक्त, को निर्देशित किया गया कि नगर निगम के सम्बन्धित सेनेटरी निरीक्षक, सफाई नायक एवं अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ नगर निगम के जोन प्रभारी का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए साथ ही नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाए। आश्रय स्थल के परिसर में गेट पर स्थापित विद्युत प्रकाश व्यवस्था बन्द पायी गयी कोई भी लाईट न जलने से परिसर के बाहर अंधेरा व्याप्त था। उक्त के सम्बन्ध में नगर आयुक्त, नगर निगम, शाहजहाँपुर को निर्देशित किया गया कि आश्रय स्थल में स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था हेतु जोनल प्रभारी स्पष्टीकरण तलब करने तथा प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में भ्रमण के दौरान आपातकालीन चिकित्सा कक्ष/ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में मरीज भर्ती पाये गये, जिनके सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित आपातकालीन चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वह आपात स्थिति में यहाँ भर्ती हैं तथा प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां आदि देने के उपरान्त उन्हें संबंधित वार्डों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में साफ-सफाई आदि सन्तोषजनक नहीं पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित प्राचार्य, स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय को निर्देशित किया गया कि वह पर्याप्त साफ-सफाई आदि सुनिश्चित करायें अन्यथा की स्थिति में सफाई कर्मियों एवं इस हेतु तैनात कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज परिसर में नगर निगम, शाहजहाँपुर द्वारा स्थापित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को देखा। प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि रैन बसेरा में चारपाइयों, गद्दों, रजाइयों एवं चादरों आदि की समुचित व्यवस्था है तथा इसमें मरीजों के साथ आये तीमारदार आदि ठहरे हुये हैं। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में आये निराश्रितों को भीषण ठण्ड से बचने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कम्बल वितरित किये गये। --------------- जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।