***सीओ फोर्स के साथ ने गांव किनारे की गश्त *** --- शुक्रवार की रात पुलिस ने संभाला जंगल किनारे इलाकों में मोर्चा --- गांव के किनारे जंगली जानवरों की आवाजाही से दहशत में है ग्रामीण खुटार। शनिवार की रात पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फोर्स के साथ जंगल के किनारे स्थित गांव में गश्त की और हालात का जायजा लिया। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जंगल के किनारे स्थित गांव रठिया, कुम्भिया, रायपुर पटियात, महेशापुर, छापाबोझी, नरौठा देवदास,गुरघिया आदि गांव के किनारे जंगली जानवर तेंदुआ और बाघ आतंक मचाए हुए हैं। अब तक तेंदुआ और बाघ कई गोवंशों को अपना शिकार बन चुका है और खेतों में काम करने पहुंचे मजदूर और किसानों पर भी हमला कर चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिससे किसान और मजदूर खेतो की ओर भी नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही पुलिस को भी दी। जिसे देखते हुए शुक्रवार की रात करीब नौ बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज पंत ने थानाध्यक्ष संजय कुमार व फोर्स के साथ गुरघिया गांव के समीप बनी हेचरी के आसपास गश्त की। इसके बाद उन्होंने रसवा कला, राठ, रायपुर पटियात, कुंभिया माफी, हिमंचलपुर सहित दस से अधिक गावों में पुलिस फोर्स के साथ गश्त की। उन्होंने किसी भी प्रकार से जंगली जानवर की सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात भी ग्रामीणो से कही। ग्रामीणों को 112 डायल सहित थाना स्तर और उन्हें खुद भी सूचना देने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। ताकि किसी प्रकार की बड़ी घटना घटित न हो। ग्रामीणों को भी खेतों पर समूह में जाने का सुझाव दिया। पूर्व में भी बड़े पैमाने पर कटान की सूचना के बाद क्षेत्र में कांबिंग की थी।अब जंगली जानवरों से आम जनमानस के बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में कांबिंग की है। : पंकज पंत,सीओ पुवायां। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट