नगर पालिका परिषद जलालाबाद की साफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त कूड़े और पेशाब घर में गंदगी की भरमार।। जलालाबाद -संवाददाता अमरीक सिंह नगर पालिका जलालाबाद द्वारा साफ सफाई को लेकर दो शिफ्ट तैयार की गई थी सफाई कर्मियों की मगर सफाई कर्मी कोई नगर जलालाबाद में नहीं दिख रहा है पेशाब घरों में गंदगी से बजबजा रहे हैं बही नगर में कूड़े के जगहो-जगहो कूड़े के ढेर लगे हुए नगर पालिका जलालाबाद द्वारा साफ सफाई को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।। नगर में कई जगह शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं शौचालय गंदगी से बजबजा रही है यह पूरे जलालाबाद शहर की दुर्दशा देखने को मिल रही है पूरे नगर में किसी प्रकार की साफ सफाई नहीं की जा रही है नगर पालिका जलालाबाद साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।। वहीं नगर पालिका जलालाबाद में दो शिफ्ट में सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के लिए तैयार किया था सफाई कर्मी कोई शिफ्ट सही तरीके से कोई काम नहीं कर रही है दोपहर की तो शिफ्ट होती ही नहीं है इसी का कारण है शौचालय पेशाब घरों में गंदगी बनी रहती है किसी तरीके से कोई सफाई कर्मी शौचालय और पेशाब घरों की सफाई नहीं करते हैं कूड़ा कई जगह ढेर लगे हुए हैं ना ही कूड़ा उठाकर डाला जाता है और ना ही शौचालय पेशाब घरों कि साफ सफाई नहीं की जाती है ।। तहसील से लेकर थाना जलालाबाद के आसपास पेशाब घर शौचालय की व्यवस्था देखी जा सकती है बही एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन लगातार बढ़ावा दे रही है वहीं नगर पालिका जलालाबाद साफ सफाई को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां लगातार उड़ा रहा है सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं को लगातार ध्वस्त कर रही है नगर पालिका परिषद जलालाबाद