रेंजर ने गन्ने के खेतो में की कांबिंग,ग्रामीणों से की सतर्कता बरतने की अपील,हैचरी के पास गौवंश का शिकार करने की सूचना पर पहुंची थी वन विभाग की टीम खुटार। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव नरौठा और मुरादपुर के बीच स्थित मत्स्य पालन केंद्र के समीप एक गन्ने के खेत में बाघ ने एक गोवंश का शिकार कर दिया था। बाघ शिकार के पास में ही था, तभी गन्ने के खेत में घास काटने पहुंचे गुरघिया गांव निवासी अश्वनी पर बाघ ने हमले की कोशिश की थी। लेकिन वह चीखते चिल्लाते हुए गन्ने के खेत से बाहर भाग आया था। अश्वनी के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। जिससे अश्विनी बाघ के हमले से बाल बाल बच गया था। घटना की खबर जब वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव को लगी,तो वह अपनी टीम के साथ दोपहर बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद गन्ने कांंबिग की। इस दौरान उन्होंने आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों के साथ ही गांव के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान मजदूर अकेले गन्ने के खेतों की तरफ ना जाए। अगर जाए तो ग्रुप समूह बनाकर जाएं और जाते समय बातचीत करते रहे। इस दौरान उनके साथ वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी व अन्य में भी मौजूद रहे।।