आज परशुरामपुरी नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के द्वारा नगर में भव्य शोभा यात्रा।। एवं हिंदू सम्मेलन का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया।। जलालाबाद में हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री आलोक शर्मा ने कहा श्री राम जन्मभूमि पर आज भव्य दिव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है जिसके लिए हिंदू समाज ने 500 वर्ष का लंबा संघर्ष किया है जिसमें 76 लड़ाइयां लड़ी गई 475000 हिंदुओं के बलिदान के बाद अयोध्या के पावन भूमि पर भगवान राम लाल एक बार फिर पुनः अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं 22 जनवरी 2024 को भारत के सच में प्रधानमंत्री के द्वारा भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है 1 जनवरी से 15 जनवरी तक भगवान राम के दूत विश्व हिंदू परिषद संघ परिवार के समस्त कार्यकर्ता आप सभी को भगवान राम लाल का निमंत्रण लेकर आएंगे 22 जनवरी के दिन सभी लोग भगवान राम के अपना घर वापस आने पर अपने-अपने घरों में जाकर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाए।। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अधिकारी गाना जिला प्रचारक अनुज पथ जिला संघ चालक राम शंकर अग्रवाल जिला कार्यवाह अनिल सिंह जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद आलोक शर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल पंकज गुप्ता, श्रीनगर करवा सुधीर गुप्ता, गौरव राघव, भाजपा नेता गोपाल मोहन द्विवेदी, भाजपा नेता विनय शर्मा, कृष्ण पाल सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर सतीश चंद्र मिश्रा प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, सिंधु परिषद राम मिस्टर कुशवाहा, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद शिवम गुप्ता, नगर संयोजक बजरंग दल गौरव गुप्ता,मोनी शर्मा ,गुड़िया कुशवाह , अनन्या कुशवाह, महिला मोर्चा से कुसुम शर्मा, आरती शर्मा आरती शर्मा, ज्ञान देवी शुक्ला आदि बड़ी संख्या में माताएं बहने एवं राम भक्त उपस्थित रहे।