मिर्जापुर में ब्लॉक प्रमुख ने सरकारी योजना के तहत 188 शिक्षकों को वितरित किये टेबलेट शाहजहांपुर जनपद के विकासखंड मिर्जापुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आज टेबलेट वितरित किए गए ।ब्लॉक संसाधन केंद्र में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के के सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी अरविन्द कुमार के साथ सरकार की योजनांतर्गत 188 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट वितरित किये। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी ने कहा कि सरकार बेसिक स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को टेबलेट वितरित कर रही है। जिससे बेसिक शिक्षा में शीघ्र ही आमूल चूल परिवर्तन दिखाई देगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के के सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा हमारे समाज की रीढ़ है। सरकार का प्रयास सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर वर्गों के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा दिए जाने का प्रयास सराहनीय है। शिक्षक पूरे मनोयोग से सरकार की मंशा पूरी करें। खण्ड शिक्षाधिकारी अरविन्द कुमार ने कहा कि टेबलेट में एप के माध्यम से छात्रों-शिक्षकों की उपस्थिति,आधुनिक शिक्षा पद्धति,छात्रों के नामांकन तथा डीबीटी प्रणाली से सभी कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर एआरपी आदित्य प्रकाश अग्निहोत्री,प्रदीप कुमार,सुरेंद्र सिंह,सत्यवीर,बृजेश गुप्ता,शिक्षक गौरव मिश्र,रत्ना शर्मा,संदीप मिश्र,मोहित स्वर्णकार व शिवम सोनी सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक प्रधानाध्यापक मुख्तयार अहमद ने किया।