तहसील जलालाबाद की मंडी में किसानों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है वही किसान अपने खेती के लिए मूंगफली खरीद के लिए ले जाते हैं वही मंडी द्वारा शुल्क न देने पर उनकी गाड़ी गेट पर ही रूकवाली जाती है किसानों में आक्रोश मंडी सचिव के कार्यालय पर जाकर सभी ने अपना रोश जाते मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि आप लोग मूंगफली खरीद कर ले जाते हैं और मंडी शुल्क जमा नहीं करते हैं ऐसे कैसे आपकी गाड़ी गेट से बाहर निकल जाए वहीं किसानों का कहना है कोई किसान 20 किलो मूंगफली खरीदता है कोई तो किसान 30 किलो खरीदता है 50 किलो खरीदता है और कोई तो 40 से एक कुंतल खरीदता है उसका शुल्क अगर हम 2000 से 25000 शुल्क देंगे तो किस के लिए मंडी बनाई गई क्यों इसी तरीके से किस को परेशान किया जा रहा है जलालाबाद मंडी में लगातार यही प्रकरण करीबन एक महीना से चल रहा है