*** पानी निकास बंद करने से गांव मे जलभराव *** --- ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार खुटार। क्षेत्र के गांव प्रीतमपुर निवासी अनीस, सुरजीत, ओमवती, जमील, पिंटू, विनीत, राजेश्वरी, प्रमोद कुमार पंकज, रूपराम, विनोद यादव, रामबहादुर, रामबेटी आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि पूरे गांव का घरेलू और और बरसात का पानी गांव के ग्राम समाज के तालाब में जाता था। जिस पर तालाब के पास स्थित खेत स्वामियों ने पानी निकास की जगह पर कब्जा कर लिया है। जिससे पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है और गांव में घरेलू और नालियों का पानी भरा हुआ है। उस पानी में गिरकर कई ग्रामीण घायल भी हो चुके है। छोटे छोटे बच्चों को गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाना पड़ता है। गांव में गंदे जलभराव से बीमारी पनपने की भी आशंका है। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। मजबूर होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।।