जन प्रतिनिधि व विभाग की लापरवाही के चलते,जलभराव की समस्या से फैले संक्रमण से जूझ रहे दर्जनों परिवार खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव तिकुनिया बुझिया स्थित एक गली में दर्जनों परिवार जलभराव की स्थिति से जूझ रहे हैं भद्दी राजनीति के तहत कुछ लोगों ने सड़क के किनारे बनीं नाली को पटवा दिया है। जिसके कारण घरों का गंदा पानी दरवाजों के सामने सड़क पर भरा हुआ है जिससे कुछ परिवार संक्रमण भी झेल रहे हैं । जलभराव वाली गली में रहने वाले एडवोकेट रामेंद्र कुमार मिश्रा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, रणजीत सिंह, मोहम्मद शाहिद ,अजीत सिंह, संदीप, रामकृष्ण सहित दर्जनों लोगों ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देते हुए अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया तथा बंद नालियों को खुलवाने जलनिकास की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है। पीड़ितों द्वारा यह शिकायत पहली बार ही नहीं की गई है अपितु महीनों से पीड़ित खण्ड विकास खुटार के संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जल निकास की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ स्थिति जस की तस बनी हुई है।। #मोबाइल_वाणी #खुटार_की_खबरें #अभिषेक_प्रताप_सिंह