**लाखों रुपए खर्च फिर भी विकास की राह ताक रहे ग्रामीण,...* खुटार शाहजहांपुर। एक तरफ योगी सरकार विकास के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। खुटार विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास कार्यों को आज भी तरस रहे हैं। जहां पर लोगो का कहना है। कि ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा अपनी मनमानी दिखाते हुए कार्य कराएं गए हैं। और जहां पर कार्य की जरूरत है वह पर नहीं कराएं गए,ऐसा ही एक मामला खुटार विकासखंड के गांव महोलिया वीरान से आया है। जहां के ग्रामीण आज भी विकास कार्यों के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण आज भी कच्चे रास्ते,गलियों में बहता पानी , गांव में गंदगी के लगें ढ़ेर,साथ ही पन्नी तान कर अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों को अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण आज भी मदद की गुहार लगा रहे हैं।। शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र खुटार से अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट अधिक जानकारी हेतु Download करें मोबाइल वाणी App.