फैंसी ड्रेस में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा संत कृपाल अकैडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंध निदेशक सुशील रस्तोगी , श्वेता रस्तोगी, समाज सेविका श्रीमती सुखप्रित माटा व पिंकी भागी ने माँ शारदे व संत कृपाल सिंह जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व स्वागत गीत से हुई। प्रतियोगिता में कोई राम तो कोई बच्चा कृष्ण तो कोई महादेव बनकर आया। कोई बच्चा सावित्री बाई फुले तो कोई मदर टेरेसा बन कर आया । कोई राधा जी तो कोई सीता जी बन कर आया। कुछ बच्चे डॉक्टर बन कर आए और सभी को स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया। कुछ बच्चे चांद्रायान बन कर आए। किसी ने पॉलीथिन न इस्तेमाल करने का संदेश दिया किसी ने साफ़ सफ़ाई रखने का संदेश दिया। किसी ने बहुत मोबाइल न इस्तेमाल ना करने का संदेश दिया । बच्चे अलग अलग वेशभूषा में आये थे उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में आरिश, अदित्रि, कृतिका, शौर्य, दर्श, आर्या, वेद, माही, ईशान, साध्या, तुबा, विधान, अधिराज, अर्षिता, आरोही, अनन्या, नंदनी वैष्णवी, आदित्य, देवांश, अनिका, प्राणिका, आदेश, अलवीय, अलकमा, ओजस, अभी, वर्षिल, पार्थं, आकृषि, तनिष्का, नन्दिका, नित्या, फ़ातिमा, आराध्या, अपूर्वा, आरंभिका, शिवांश, रसिका समृद्ध, शिवय, चाँद, तेजस, अन्वेषिका, देवांग, आदि बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आर्या कपूर, अभी यादव व आरिश ने प्रथम स्थान, माही अवस्थी, तनिष्का बाथम, नंदनी शर्मा व साध्या अग्रवाल ने द्वितीय व वेद कपूर आलिया ख़ान, वर्षिल राठौर व कृतिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण शहजहांपुर की महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा जी ने किया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती सुखप्रीत माटा व पिंकी भागी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान व अंशिका ने किया। सभी का स्वागत स्कूल के प्रबंध निदेशक सुशील रस्तोगी ने किया व् सभी का आभार प्रकट स्कूल की निदेशक श्वेता रस्तोगी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा ।