हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

ललितपुर सब्जी मंडी भाव

ललितपुर मंडी भाव

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति निर्धारित पात्रता वाले अभ्यर्थी 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन ललितपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सिंह ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित योग्यताओं के अनुसार जनपद में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद एवं असिस्टेंस लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 02 पद सहित कुल 04 पदों पर नियुक्ति की जानी है। उन्होंने बताया कि आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए 15 फरवरी 2024 की शाम 05 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्राप्त करा दें। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकतें हैं।

मोबाइल वैन के माध्यम से विधानसभाओं में ईवीएम/वीवीपैट प्रशिक्षण ललितपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार जनपद में मतदाताओं को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 226-ललितपुर एवं 227-महरौनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में संचालित की जा रही मोबाईल वैन का 08 फरवरी 2024 को भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया है। 226-ललितपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मोबाइल वैन मास्टर ट्रेनर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम अवर अभियन्ता पंकज सेन के निगरानी में तहसील तालबेहट के मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक एवं ई.वी.एम. प्रयोग हेतु प्रशिक्षित करेगी। मोबाइल वैन 157 प्राथमिक विद्यालय सौंरई, 158-प्राथमिक विद्यालय बांसी-1, 159 पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसी कम्पोजिट, 160-प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरा बांसी, 161-इन्टर मीडियेेट कालेज तुलसी भवन बांसी, 162-प्राथमिक विद्यालय  बस्तगुवां, 163-पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्तगुवां, 164-राजकीय महाविद्यालय पुलवारा, 165-प्राथमिक विद्यालय धमना। 227-महरौनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मोबाइल वैन मास्टर ट्रेनर श्री लक्ष्मी नारायण प्रजापति, अवर अभियन्ता,पी0एम0जी0एस0वाई0 पी0आई0यू0 ललितपुर। 9452672554 के निगरानी में तहसील मड़ावरा के निम्नलिखित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक एवं ई0वी0एम0 प्रयोग हेतु प्रशिक्षित करेगी: 194-प्राथमिक विद्यालय जैतूपुरा, 195-उ0प्रा0वि0 लखन्जर, 196-प्राथमिक विद्यालय उल्दनाखुर्द, 197-प्राथमिक विद्यालय सौल्दा, 198-प्रा0 विद्यालय ठनगना, 199-उ0प्रा0वि0 सीरौन, 200-उ0प्रा0वि0 लिधौरा, 201-प्राथमिक विद्यालय हंसरी, 202-प्राथमिक विद्यालय पिसनारी, 203-नवीन प्रा0 विद्यालय हंसरा, 204-प्राथमिक विद्यालय धौरीसागर, 205-प्रा0 विद्या0 सकरा धौरीसागर जायेगी, जहां लोगों को जागरूक किया जायेगा।

अमर विश्वकर्मा घुटारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की ललितपुर। बिना किसी राजनैतिक पृष्ठभूमि के पहली बार में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए महत्वपूर्ण सफलता हांसिल करने वाले अमर विश्वकर्मा घुटारी ने बुधवार को लखनऊ पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सोशल मीडिया के व्हाट्सऐप पर उन्होंने फोटो साझा करते हुये बताया कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास परक योजनाओं और कार्यकर्ताओं को मिलने वाले सम्मान से ओतप्रोत होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खुशहाली और विकास योजनाओं को धरातल पर कारगर बनाने के लिए सही समय पर सही निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के टिकिट पर उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा और क्षेत्रवासियों के सहयोग से वह पहली बार में ही निर्वाचित घोषित हुये। बताया कि उन्होंने लखनऊ पहुंच कर उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की संयुक्त उपस्थिति में देश व दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी ने कहा कि वह जिस क्षेत्र से चुनकर आये हैं, वहां केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाते हुये लोगों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित कराना ही उनका उद्देश्य हैं। अमर विश्वकर्मा घुटारी के भाजपा में शामिल होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का हुआ चयन ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड तालबेहट के आईटीआई परिसर में किया गया। जिसका शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वकर्माजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। रोजगार मेले में 12 नियोक्ता/कम्पनी ने नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में 150 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया। जिनमें से 133 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। जिसको जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेले में ब्लॉक प्रमुख विजय, नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दिवाकरनाथ चतुर्वेदी, जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई विवेक तिवारी, प्रधानाचार्य आईटीआई तालबेहट रमेश चन्द्र, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खांन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम एवं राजकीय आईटीआई तालबेहट के कार्यदेशक, अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ व समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही 08 फरवरी 2024 को विकास खण्ड परिसर, बार में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमें देश व प्रदेश की लगभग 15 से 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपद के समस्त प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी (कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत युवा, आईटीआई उत्तीर्ण, अन्य) उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर सकते है।

अब 12 फरवरी तक जमा होंगे पीएम कुसुम योजना के टोकन ललितपुर। उप कृषि निदेशक ने किसानों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग से संचालित पी.एम. कुसुम योजना अन्तर्गत 20 जनवरी 2024 को सोलर पम्प के आप द्वारा ऑन लाइन टोकन किये गये थे। जिन किसानों को टोकन प्राप्त हो गया है। वह किसान अपने चालान का प्रिंट निकलवाकर धनराशि बैंक में जमा कर दें। धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी 2024 थी, जिसको संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण), कृषि भवन लखनऊ के आदेश के क्रम में बढ़ाकर 12 फरवरी 2024 कर दी गयी है। अतएव जिन किसानों ने आज दिनांक तक चालान की धनराशि जमा नहीं कि वह निर्धारित तिथि में प्रत्येक दशा धनराशि जमा करवा दें, इसके पश्चात आपके टोकन स्वत: निरस्त कर दिये जायेंगे एवं टोकन की धनराशि भी जब्त हो जायेगी।

व्यापार मण्डल में जिला व नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार। ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक मीटिंग संगठन के विस्तार एवं व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुई। इस दौरान व्यापारियों ने संगठन में आस्था जताते हुए डा. संजीव कड़की, श्रीकांत कारोलिया ने सदस्यता ली, जिन्हें जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इसी क्रम में विजय पहलवान जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री अभिषेक मुच्छल अब्बू, अजय जैन रस्सी, निखिल जैन, राहुल सिंघई को जिला मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। मनीष जैन मंगू पहलवान को नया नगर संयोजक मनोनीत किया गया। अमित चौधरी, सचिन जैन, पंकज टड्या, आशीष सराफ को नगर मंत्री, संजीव नायक, अनुज जैन को नगर संगठन मंत्री, वीरेंद्र जैन, रविंद्र जैन को नगर सह मंत्री, मनीष जैन को नगर प्रचार मंत्री, युवा जिला उपाध्यक्ष महावीर जैन, प्रियंक सराफ, सौरभ सराफ को जिला युवा मंत्री, अमित लिंकन नगर युवा उपाध्यक्ष, सौरभ जैन, राहुल पटवा नगर युवा मंत्री, प्रियंक मोदी, मनोहर विश्वकर्मा पप्पू नगर युवा संगठन मंत्री, सौरभ जैन, प्रवीण सिंघई को नगर सह मंत्री मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारी को प्रांतीय पदाधिकारियों ने शॉल व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक जैन, अजय सोनी, सिद्धेश्वर जमोरया, संभव सिंघई, जितेंद्र जैन, दीपक सिंघई, अनिल जैन, फहीम बेग ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट, रविंद्र दिवाकर, उदय सराफ, सुबोध गोस्वामी, अनिल चौधरी, विजय जैन, विपिन रोड़ा, विशाल, सुनील सैनी, संजय जैन, सुमित ने नव निर्वाचित जिला एवं नगर के युवा पदाधिकारी को माला एवं साल पहनकर सम्मान किया। इसी क्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकुमार महोली को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं पार्षद गिरीश पाठक सोनू का सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में 7 करोड़ व्यापारी प्रतिष्ठान है जिसमें हर प्रतिष्ठान पर एक कर्मचारी को जोड़ा जाए। 14 करोड़ व्यापारियों द्वारा 70 करोड़  व्यापारी परिवारों का भरण पोषण होता है एवं उन्होंने कहा साहूकारी लाइसेंस को मुख्यमंत्री के सामने रखकर पुन: साहूकारी लाइसेंस बहाल किए जाएंगे जिससे छोटे व्यापारी एवं किसानों को मदद मिलेगी। बैठक में सुरेश बड़ेरा, प्रदीप सतरवांस, अरविंद नेता, अरविंद, संजय जैन, जितेंद्र सोनी, विजय नेता, गोविंद संज्ञा, अवधेश नायक, संजीव खरे, सौरभ जैन, विवेक, नवीन, कमल कुमार, विनय, विपिन जैन, राहुल पंसारी, संचित अग्रवाल, मनोज, रितेश राठौर, अनुज कुमार, सुनील, अभिनव, शैलेन्द्र, विनोद जैन, संजीव खरे, सुनील सिंघई, विभूति भूषण चौरसिया, रितेश कुमार, प्रिंस राजा अविनाश जैन, मक्खन जैन, अरविंद गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय जैन, अरविंद जैन, आनंद राजा, धर्मेंद्र रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे यौन हिंसा के बारे में।