सरकार की महत्वाकांक्षी "हर घर नल" योजना बनी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब देवरान व खजरा गांव में डाली जा रही पाइप लाइन के ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही से ग्रामीण हो रहे परेशान पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई से क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों का निर्माण न होने से हालात खराब पानी सड़कों पर बहने से ग्रामीणों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना ललितपुर। जहां एक ओर केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी "हर घर नल योजना" के तहत गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है और धरातल पर भी उतारने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है। आज जनपद के अधिकतर गांवों में इस योजना की धरातलीय स्थिति काफी खराब है और घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा बल्कि यह पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है। आलम यह है कि विकासखण्ड बार के ग्राम देवरान व खजरा में डाली गई घटिया किस्म की पाइप लाइन से पानी का रिसाव होने से घरोंतक पानी नहीं पहुंच रहा, तो वहीं पाइप लाइन डालने के लिए को दी गई सड़क और क्षतिग्रस्त की गई नालियों को भी ठीक नहीं कराया जा रहा, जिससे ग्रामीणों के लिए यह योजना परेशानी का सबक बन गई है। ग्रामीणों अधिकारियों से गुहार लगाई है कि गांव की पाइपलाइन को ठीक करवा कर यहां की नालियों और क्षतिग्रस्त सड़कों को भी दुस्त कराया जाए ताकि ग्रामीण आसानी से आवागमन कर सके।