ललितपुर जिले के थाना जाखलौन क्षेत्र अंतर्गत देवगढ़ स्थित जंगलों से बिगत रात्रि महावीर वन सेंचुरी के चंदनबाग की झाड़ियों में एक तेंदुआ 24 घंटे से फंसा हुआ है जिसे सुरक्षित पकड़ने के लिए वन अधिकारियों द्वारा कानपुर से वन टीम को बुलाया गया था देर रात तक टीम आने के बाद तेंदुए को रात 12:00 से 3:00 के बीच चले 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात 3:00 बजे सुरक्षित पकड़ लिया गया है जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की आसपास भीड़ लगी रही.पकड़े गए तेंदुए को कानपुर से आयी वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने आज दोपहर देवगढ़ स्थित घने जंगलों के बीच महावीर वन सेंचुरी मैं सुरक्षित छोड़ दिया गया है इसके बाद यहां क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली.. क्योंकि विगत 24 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी पूरा गांव खौफ के साए में था. फिलहाल इस तेंदुए के पकड़े जाने के बाद इसे जंगलों में सुरक्षित वापस छोड़ दिया गया जिससे आसपास के गांव के सभी ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है...