उत्तरप्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिला से फकरूद्दीन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाबा के द्वारा बुलाये गए सत्संग में हुए भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इनमें अधिकांश महिलाएँ ,बच्चे और बुज़ुर्ग थे। यह एक बहुत बड़ी दुर्घटना थी जिसने सभी को चौंका दिया। ऐसी घटना कई बार हुई है कि इस तरह की भगदड़ में कई लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन फिर भी न तो प्रशासन जाग रहा है और न ही कोई जाग रहा है। अगर ऐसा होता है तो इस तरह की अनुमति को पूरी तरह से रोक दिया जाना चाहिए क्योंकि यह कहना संभव नहीं है कि इस तरह के आयोजन में कितनी भीड़ आएगी। यदि भीड़ इकट्ठा होती है, तो उसे तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना देनी चाहिए ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।