उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिला से गौस मोहम्मद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं किकिसान भी हमारे पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था का हिस्सा हैं । एम . एस . पी . समर्थन के लिए किसान भाइयों का धरना हरियाणा सीमा से दिल्ली तक चल रहा है । सभी किसान भाई दिल्ली के डिब्बे के लिए तैयार हैं और वे कहते हैं कि सरकार ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि जब भी हम सरकार के पास आएंगे , हम एमएसपी पर कानून बनाएंगे । अगर किसान खेती करता है , तो इसमें बहुत खर्च आता है , लेकिन जब उसकी फसल तैयार हो जाती है , तो जो बिचौलिये बैठे होते हैं वे दलाल या एजेंट होते हैं , ये लोग किसानों के समान कीमत पर फसल खरीदते हैं । इसे देखते हुए जब किसानों को कोई फायदा नहीं होता है , तो किसानों के खेत के लोग , लगभग लाखों लोग हर साल खेती छोड़ रहे हैं