Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के रामपुर ज़िला से इरशाद अहमद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ई श्रम कार्ड नहीं बनने से परेशानी हो रही है।

Transcript Unavailable.

रामपुर शहर नन्कर वाला रोड मे गड्ढे ही गड्ढे हैं गड्ढे की वजह से बहुत ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे हैं कई बार बैटरी रिक्शा इन गढ़ों में पलट जाती है और बाइक सवार भी कई बार इस गडे में गिर जाते हैं नगर पालिका इन गडे की रिपेयरिंग नहीं कर रहे हैं जब के रोड बने हुए एक जमाना बीत चुका है मगर इसकी रिपेयरिंग नहीं करने की वजह से पूरा रोड खराब हो गया है

रामपुर शहर ननकर के पास बिजली घरवाली गली में नाला बहुत दिनों से साफ नहीं हुआ है नाले में पेड़ पौधे उगाए हैं जिसकी वजह से नाले का पानी आगे की ओर नहीं जा रहा है कॉलोनी के अंदर ही सारा पानी फैल रहा है रामपुर नगर पालिका बहुत दिनों से नाल साफ नहीं कर रही है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है आप फोटो में देख सकते हैं कि एक बहुत बड़ा नाला है उसमें पेड़ पौधे उग रहे हैं और नगर पालिका इस नाले को साफ नहीं कर रही है

झूले वाली इमली कब्रिस्तान में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है हेडपंप लगा हुआ खराब है टोटी लगी हुई कॉरपोरेशन की मगर उसमें पानी नहीं आ रहा है जब के पानी नहीं आने से कब्रिस्तान में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि जब डेड बॉडी को कब्रिस्तान में लाया जाता है तो वहां पर पानी की भी जरूरत होती है पानी बहुत दूर से लाना पड़ रहा है कब्रिस्तान की कमेटी ने कई बार नगर पालिका के कॉरपोरेशन पानी को लेकर मांगी है मगर कॉरपोरेशन पानी की लाइन सही नहीं कर रहा है

उत्तर प्रदेश राज्य, रामपुर जिला से मुस्कान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "01-01-2024" को "चंदा खां मस्जिद के पास पड़ा है कूड़े का ढेर" शीर्षक से ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "रामपुर शहर झूले वाली इमली मोहल्ला चंदा खां मस्जिद के पास कुंडे का ढेर पड़ा हुआ था। कूड़े का ढेर बहुत दिनों से साफ नहीं कराया जा रहा था, मोहल्ले वालों ने कई बार वार्ड मेंबर और नगर पालिका के ऑफिस में शिकायत की थी। शिकायत के बावजूद कूड़े का ढेर साफ नहीं कराया जा रहा था।". ख़बर को रामपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद इन्होने, लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप के माध्यम से नगर पालिका के कुछ संबंधित अधिकारियों को ख़बर साझा किया था। ख़बर को संगयान में लेते हुए कूड़ा को साफ़ करा दिया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झूले वाली इमली कब्रिस्तान में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है हेडपंप लगा हुआ खराब है टोटी लगी हुई कॉरपोरेशन की मगर उसमें पानी नहीं आ रहा है जब के पानी नहीं आने से कब्रिस्तान में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि जब डेड बॉडी को कब्रिस्तान में लाया जाता है तो वहां पर पानी की भी जरूरत होती है पानी बहुत दूर से लाना पड़ रहा है कब्रिस्तान की कमेटी ने कई बार नगर पालिका के कॉरपोरेशन पानी को लेकर मांगी है मगर कॉरपोरेशन पानी की लाइन सही नहीं कर रहा है