Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रामपुर शहर में इन दोनों ठंड का कहर जारी है सफेद चादर में लिपट गया है पूरा रामपुर में कोहरा इतना ज्यादा पड़ रहा है कि सामने का शख्स भी दिखाई नहीं दे रहा है यह दृश्य 6:30 बजे शाम का है 6:30 बजे इतना कोररा पढ़ने लगा कि आसपास के एरिया में तो कुछ दिखाई नहीं दे रहा है उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का कहर जारी है ठंड इतनी बढ़ गई है कि तापमान रात को लगभग तीन डिग्री से भी नीचे पहुंच जाता है कई बुजुर्ग लोगों की तो ठंड की वजह से मौत भी हो चुकी है क्योंकि वह ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाए इस वजह से उनकी मौत हो गई है खबर आ रही है कि इन दोनों रामपुर के जिला अस्पताल में कई हार्ट अटैक के मरीज भी आ रहे हैं

रामपुर शहर झूले वाली इमली के पास नाला साफ नहीं होने से गलियों का पानी नाले में नहीं जा रहा है नाला नीचे से चौक हो गया है नाला चौक होने की वजह से सभी गलियों में पानी भरा हुआ है नगर पालिका झूले वाली इमली के पास बड़ा नाला साफ नहीं कर रही है इसकी वजह से सभी गलियों में पानी भर गया है

उत्तर प्रदेश राज्य, रामपुर जिला से मुस्कान मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "20-12-2023" को "Title जगह जगह पड़ा है कूड़ा का ढेर" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "रामपुर शहर झूले वाली इमली के तिराह पर नाली साफ करे हुए लगभग एक महीना बीत चुका था नाली का कूड़ा लगभग 1 महीने से उठाया नहीं गया था तीराह पर जगह-जगह कूड़े का ढेर देखा जा सकता था कूड़े की वजह से ट्रैफिक चलने में भी बहुत परेशानी हो रही थी नगर पालिका कूड़ा के ढेर को साफ नहीं कर रही थी। " ख़बर को प्रसारित करने के बाद इन्होने व्हाट्सअप और फेसबुक के लोकल ग्रुप्स के माध्यम से क्षेत्रीय इंचार्ज को ख़बर साझा किया। ख़बर को संज्ञान में लेते हुए कूड़ा को अब साफ़ करा दिया गया है

उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जिला से गुलवेद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र के रोड में नालियों का पानी जम जाता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.