यह नौकरी उनके लिए है जो श्री विष्णु गुड्स कैरियर से जुड़कर कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य करना चाहते है। नौकरी करने का कार्यस्थल वाराणसी उत्तरप्रदेश होगा।न्यूनतम 12वीं पास फ्रेशर व अनुभवी व्यक्ति जिनके पास कंप्यूटर में काम करने एवं टाइपिंग में दक्षता प्राप्त हो ,वो इस पद के लिए साक्षात्कार दे सकते है। इस पद के लिए चयनित व्यक्तियों को नाईट शिफ्ट में कार्य करना पड़ेगा। इच्छुक व्यक्ति इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। नंबर है : 7021140567 .