रामपुर के पाखड चौकी के पास नाले की पुलिया टूटने से कोई ना कोई बाइक सवार साइकिल सवार या रिक्शावाला इस नाले में गिर जाता है यह नाला बहुत बड़ा है और नाले बहुत गहरा भी है नाले में घुसने के बाद इसमें आदमी डूब भी जाता है कई लोग तो नाले में गिरने से गंभीर चोट भी लग चुकी है मगर नगर पालिका प्रशासन इस नाली की पुलिया को बनवा नहीं रहा है आंख मूंछ कर बैठा हुआ है जब के मंत्र 10 कम की दूरी पर नगर पालिका का ऑफिस भी है मगर यहां के नगर पालिका अधिकारी आंख बंद कर कर यहां से निकल जाते हैं