दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 ई ब्लॉक खजूरी खास ई ब्लॉक गली नंबर 21 के पास पड़ा है कुडे का ढेर कूड़े का ढेर साफ नहीं हो रहा था टिपर कूड़ा उठाने नहीं आ रहा था इसकी वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की शिकायत के बाद भी कुडा के ढेर साफ नहीं कराया जा रहे थे 15 नवंबर 2023 को श्रमिक वाणी पर हमने खबर चलाई थी खबर को हमने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक एमसीडी के संबंधित अधिकारी को खबर शेर की थी खबर का बड़ा असर हुआ है अब वह कूड़े का ढेर साफ कर दिया गया है