यह नौकरी उनके लिए है जो निशा टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़कर फैक्ट्री हैंड लेबर के पद पर कार्य करना चाहते है। इस पद पर नौकरी करने का कार्यस्थल वाराणसी उत्तरप्रदेश होगा। न्यूनतम 10वीं पास फ्रेशर और अनुभवी व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। इस पद पर व्यक्तियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित व्यक्ति को उनके कार्यदक्षता अनुसार प्रतिमाह 8 ,086 रूपए से 32,774 रूपए वेतन दिया जाएगा। साथ ही हेल्थ इन्शुरन्स की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस पद पर काम करने वाले व्यक्तियों को शिफ्ट के अनुसार काम करने की सुविधा दी गई है। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर इस पद से संबधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।संपर्क करने का नंबर है : 8576094737 .