हरचंदपुर थाने में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा एवं रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा आज जिले में पुलिस भर्ती की परीक्षा के दौरान जिले के भ्रमण पर थे। इसी दौरान हरचंदपुर थाने में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। पुलिस कर्मियों में अचानक हड़कंप मच गया। दोनों अधिकारियों के पहुंचते ही थाने में निरीक्षण के दौरान अभिलेखो की जांच पड़ताल की गई। तथा महिला हेल्प डेस्क में महिला सिपाहियों से पूछताछ तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साइबर हेल्प डेस्क, बंदी ग्रह, भोजनालय, मालखाना सहित सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान हरचंदपुर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

रायबरेली| जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्रो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजित होने वाले कक्षों में सीसीटीवी कैमरो एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि का जायजा लिया एवं संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंट्रोल रूम और कोषागार कक्ष का भी निरीक्षण किया। केन्द्रों पर उन्होंने अभ्यर्थियों के बैग रखने के स्थान,वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आदि भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। बताते चले कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में 18 फरवरी 2024 को 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है।

ऊंचाहार रायबरेली । भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सीएचसी ऊंचाहार का किया निरीक्षण गंदगी देख भड़के लगाई फटकार ,, शनिवार के दिन भाजपा नेता अजय अग्रवाल अचानक पहुंचे ऊंचाहार सीएचसी किया निरीक्षण बाथरूम तथा परिसर की गंदगी देख लगाई सीएचसी अधीक्षक को फटकार दिया सख्त हिदायत लापरवाही बर्दाश्त ,नहीं की जाएगी वहीं वार्ड में एडमिट मरीजों को देखा तथा समस्त स्टाफ को मरीजों के साथ लापरवाही न करने की दी शक्त निर्देश इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

सरकार बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर भले ही लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन विभागों के जिम्मेदार अफसर व अधिकारी सरकारी धन को कमीशन खोरी के कारण कागजों तक सीमित खर्च करते हुए, शासन व योगी सरकार के विकास की नीतियों एवं साख पर स्वास्थ्य सेवाओं जैसी व्यवस्थाओं पर सिर्फ ठेंगा दिखाकर लुटिया डुबोने का काम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला महाराजगंज सीएचसी में बेड पर मरीजों के लिए बिछाए जाने वाले बेडशीट एवं चद्दर के बजाय पन्नी की झिल्लियों से काम चलाया जा रहा है। जब इसके बारे में रायबरेली सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चद्दर बेडशीट की कमी नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो औचक निरीक्षण कर जांच कराई जाएगी।

अभिलेखों का डिजिटलीकरण करने का दिया निर्देश रायबरेली। राजस्व परिषद अध्यक्ष हेमंत राव का एक दीवसीय दौरा जनपद में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित पटलों पर अभिलेखो की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके निरीक्षण का उद्देश्य अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना है जिससे कि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके व कार्य में तेजी आए और कार्यों में पारदर्शिता दिखाई दे। इस दौरान उन्होंने भू-लेख अभिलेखागार,कृषि सांख्यिकीय अभिलेखागार,शस्र अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग एवं जनसंपर्क काउंटर के अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत परिषद अध्यक्ष ने सदर तहसील के खतौनी काउंटर का अवलोकन किया और वहां पर आए हुए आम जन लोगों से बातचीत की। तदुपरांत उन्होंने तहसील के सभी पटलों पर अभिलेखो की जांच की और तहसीलदार सदर को आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जनपद में राजस्व संबंधी कार्यों में काफी अच्छी प्रगति देखने को मिली है। साथ ही काश्तकारों को भूमि आवंटन और राजस्व से संबंधी मामलो में कार्य प्रगति पर है। कार्यालय में स्टाफ की कमी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। *परिषद अध्यक्ष ने राजस्व अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक* राजस्व परिषद अध्यक्ष हेमंत राव ने तहसील सदर के सभागार में जनपद के सभी राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अब तक हुए कार्यो की प्रगति जानी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से घरौनी वितरण में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली और यह भी जाना की घरौली से लोगों को क्या लाभ मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित मामलो में प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण किया जाए। जिससे कि आम जनता को त्वरित न्याय मिल सके और बार-बार कार्यालयो के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा की डिजिटलकरण से उचित व्यक्ति को समय से न्याय मिलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी(प्र) प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) पूजा मिश्रा सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बछरावां थाने में पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण तथा जिम्मेदारों को दिए आवश्यक निर्देश। आज दिनांक 4 फरवरी रविवार शाम 8:00 बजे रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बछरावां थाने के चप्पे चप्पे पर निगरानी कर गहनता से जांच की, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मेंस बैरख, बंदी ग्रह समेत अन्य दस्तावेजों के साथ ही धरातलीय बिंदुओं पर जांच की गई। कप्तान की वाचक सर्वेक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया, शासन के निर्देशों पर चलाई जा रही थानों में एच एस चेकिंग के बारे में गहनता से पूछताछ अथवा दस्तावेजों को देखकर जांच की गई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.