पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने किया रैली का नेतृत्व शिवगढ़ (रायबरेली) जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवगढ़ में विश्व हिंदू परिषद, भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित क्षेत्र के लोगों ने साइकिल रैली निकाली। रविवार को दोपहर 1बजे क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावा से पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली गुमावा, लाही बॉर्डर, बदावर ,कसना, ओसाह, भवानीगढ़ सहित एक दर्जन ग्राम पंचायत से होते हुए राम जानकी मन्दिर शिवगढ़ में समाप्त हुई। रैली के समापन पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी का दिन देश ही नहीं समूचे विश्व के लिए गौरवशाली दिन है 500 सौ वर्षों बाद सोमवार को श्रीराम जन्म भूमि में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है हम सभी लोगों को इस दिन अपने घर को सजाना है सभी लोगों को दीपक जलाना है पूजा याचना करना है यह अवसर दोबारा नहीं आएगा। इस मौके पर खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर,रामेश्वर सिंह,विनय त्रिवेदी,संतोष श्रीवास्तव,गयेदु सिंह,दिनेश सिंह भदौरया,रामशरन यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रायबरेली में आजाद हिंद फौज के संस्थापक तथा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले वीर अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लालगंज नगर में सुभाष चेतना रैली निकाली गई। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारे लगाए। रैली उपेंद्र सदन से निकलकर नई बजार,करुणा बाजार चौराहा,गांधी चौराहा,बेहटा चौराहा, आचार्य नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान पहुंची जहां अलग-अलग विधाओं के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़ी एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया था।

Transcript Unavailable.

रायबरेली आज से शुरू हो रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा निकाला गया मसाल जुलूस।

गुवाहाटी से शुरू एनसीसी कैडेट्स की साइकिल यात्रा शहर में रात्रि विश्राम के बाद मंजिल की ओर रवाना हो गई दूरभाष नगर स्थित चाचा अप दिशा में 14 गर्ल्स कैडेट को जमाना किया कैडेट्स के इस दिल की साइकिल यात्रा लखनऊ जाएगी जहां से कानपुर और आगरा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी यात्रा को रवाना करते समय सूबेदार में डंडे सूबेदार रघुवीर सिंह नायक सूबेदार जगमोहन सिंह समेत कई सीसी आपसे उपस्थित रहे यात्रियों में स्मिता पटेल मुस्कान हिमांशी संध्या दिव्यांशी कुशवाहा शिवांगी सितारा श्रुति समेत 14 गर्ल्स एनसीसी कैडेट शामिल है

रायबरेली ।  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा मसाल जुलूस निकाला गया ।  कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन परिसर से शुरू होकर यह मसाल जुलूस शहर रायबरेली के प्रमुख मार्गो से होते हुए शहीद चौक तक निकला गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने कहा कि देश को ,देश की जनता को न्याय दिलवाने के लिये  यह यात्रा की जा रही है ।शहीद चौक पहुंच कर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की । इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत जोड़ो का आवाहन कर रहे थे।